Sunday, 12 July 2015

जज्बा जीतने का - आयशा नूर अली


Ayesha Noor ( Photo: Telegraph India)
कोलकाता के झुग्गी झोपडी इलाके में रहने वाली आयशा नूर अली एक दिन कराटे चैंपियन बन जायेगी और थाईलैंड से गोल्ड मैडल लेकर आयेगी, ऐसा शायद किसी ने कल्पना भी नहीं किया होगा. आयशा को एपिलेप्टिक फूट बीमारी है, एक मजदुर परिवार से आती है. छः साल पहले उसके पिता का इंतकाल हो गया, लेकिन इन सबको पीछे छोड़ते हुए आयशा ने वो कारनामा कर दिखाया जो मुश्किल ही नहीं नामुमकिन जान पड़ता है. आयशा के भाई दैनिक मजदूरी कर आयशा को कराटे का प्रशिक्षण दिलवाते हैं. आयशा की माता जी कहती हैं : इसने कोलकाता, मुंबई और थाईलैंड से मैडल जीतकर लाया है. हमने कभी सोचा भी नहीं था कि यह लड़की हमारा और देश का नाम रौशन का देगी.
आयशा का सिलेक्शन जब कराटे टूर्नामेंट थाईलैंड के लिए हुआ था तब उसके पास इतनी धनराशि भी नहीं थी वह थाईलैंड जा सके. भला हो मीडिया का और NGO का, जिनके प्रयास से धनराशि का इंतजाम हो पाया और वह थाईलैंड जा सकी.  सवाल यह उठता है कि क्या आयशा भी  कराटे की दुनिया में मैरी कोम की तरह छा जानेवाली है क्या?
ऐसे में भारत सरकार और बंगाल सरकार को उसकी मदद के लिए आगे आना चाहिए. आयशा का  कहना है कि वह बड़ी होकर गरीब बच्चे जो की खेल के माध्यम से आगे बढ़ना चाहती हैं उनका मदद करना चाहती है. इस होनहार लड़की ने अपनी दृढ लगन और मजबूत इरादे के बल पर नयी बुलंदी को छुआ है. आयशा ने 40 देशों के टूर्नामेंट में गोल्ड मैडल जीता. 30-25 किलो वर्ग के अन्य प्रतियोगी कहते हैं कि वह बहार तो बिलकुल शांत और शर्मीली सी दीखती है लेकिन रिंग में आते ही उसकी अटैकिंग और फुर्ती देखते ही बनाता है. आयशा का मानना है कि लड़कियां लडको से ज्यादा ताकतवर होती हैं. वह अपनी रक्षा बखूबी कर सकती हैं.

विदित हो कि 19 वर्षीया आयशा कराटे में ब्लैक बेल्ट है.

Saturday, 4 July 2015

सकारात्मक ऊर्जा का अक्षय स्रोत

नेपोलियन की सेना आल्पस महापर्वत के समीप आकर रुक गयी. सबका हिम्मत पस्त हो चला था. हजारों फीट ऊँचे इस महापर्वत के उस पार जाकर आक्रमण करना था. महानायक नेपोलियन ने अपने सैनिको के गिरते मनोबल को भांप लिया. 
सैनिको से आह्वान किया - " मेरे वीर सैनिको! समझो सामने आल्पस है ही नहीं.' सैनिक उत्साह से भर गए और देखते ही देखते आल्पस को लांघ गए.
साथियों! कई बार हमारे साथ भी ऐसा ही होता है. हम सामने मुसीबत को देख घबरा जाते हैं. हम उस कार्य को करने की बजाय उससे दूर भागने लगते हैं. लेकिन कभी किसी घरवाले या दोस्त या teacher की बात हमें नयी ऊर्जा से भर देते हैं और फिर हम उस काम को आसानी से कर लेते हैं.

नई ऊर्जा ब्लॉग हमने वैसे ही लोगों, युवाओं, छात्रों, छात्राओं, आदि के लिए बनाया है जो यहाँ आकर और यहाँ उपलब्ध पोस्ट, कहानी, जीवन गाथा, केस स्टडी, interview को पढ़कर लाभ उठाएंगे. तो आइये नयी ऊर्जा ब्लॉग पर आपका हार्दिक स्वागत है. All  of you are most welcome. Thank You!